परीक्षाओं के नतीजे में गड़बड़ी का आरोप

एनएसयूआई ने सोमवार को सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को ज्ञापन सौप रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है;

Update: 2017-07-12 14:17 GMT


अम्बिकापुर।   एनएसयूआई ने सोमवार को सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को ज्ञापन सौप रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। एनएसयूआई ने कहा कि कॉपी की सही जांच नही होने के कारण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

एनएसयूआई के महासचिव आतीफ  रजा ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि हाल ही में सरगुजा यूनिवर्सिटी के परीक्षा फल घोषित किया गया है। बीए तृतीय वर्ष और एमकॉम फाइनल इन दोनों के रिजल्ट में भारी संख्या में छात्रों को फेल किया गया है।

अधिकतर छात्र-छात्रा को शून्य नंबर मिले है जो की जांच का विषय है। ऐसा ही मामला उदयपुर कॉलेज का भी है जहां 75 बीए के छात्रों में से 70 छात्रों को इंग्लिश में फेल कर दिया गया है या फिर शून्य नंबर दिया गया है। यही स्थिति होली क्रॉस कॉलेज और पीजी कॉलेज के एम कॉम के छात्र-छात्राओं के साथ भी हुआ है, उन्हें  शून्य नंबर दिए गये हैं।

यह मामला सिर्फ  एक या दो कॉलेज का नहीं है बल्कि पूरे संभाग का यही हल है। संगठन के आतीफ  रजा ने आरोप लगाया कि यह कोई नया मामला नहीं है।

सरगुजा यूनिवर्सिटी में पहले भी ऐसा हो चुका है कि एक ही सब्जेक्ट के बहुत सारे छात्रों को शून्य नंबर दिए जा चुके है। पूरे मामले में एनएसयूआई ने जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

Tags:    

Similar News