पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद,व्यर्थ कोशिश कर रहें हैं राहुल:राजनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताया;
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए आज यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘व्यर्थ की कोशिश’ कर रहे हैं।
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गृह मंत्री ने विश्वप्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर और श्री संकट मोचन मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना की।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद संवादाताओं द्वारा राफेल मामले में पूछे गए सवालों के जवाब देने देते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी पर श्री गांधी के लगाये गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर ‘व्यर्थ की कोशिश’ कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के सवाल पर संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि यदि मंदिर निर्माण होता है तो इससे सब को खुशी होगी।
सिंह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ालालपुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के एक कार्यक्रम में भाग लेने आये हुए थे।