पत्रकार द्वारा जारी वीडियो में लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे: पलनीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने आज कहा कि पूर्व पत्रकार द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं;

Update: 2019-01-12 20:22 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने आज कहा कि पूर्व पत्रकार द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं और उन्होंने संदेह जताया कि यह राजनीति प्रेरित व समर्थित है।

यहां मीडिया से बातचीत में पलनीस्वामी ने कहा कि अप्रैल 2017 में कोडानाड एस्टेट में हुई एक लूट के संबंध में उनपर लगे आरोपों को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। कोडानाड एस्टेट दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता से संबंधित है।

तहलका के पूर्व पत्रकार सैमुअल मैथ्यूज द्वारा शुक्रवार को यह वीडियो जारी किया गया।

लूट मामले के दो आरोपी सयान और मनोज इसमें दिखाई दे रहे हैं।

पलनीस्वामी के मुताबिक, इस मामले के संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें 22 बार अदालत में पेश किया जा चुका है।

लूट मामले की अगली सुनवाई दो फरवरी को होगी।

वीडियो में लगाए गए आरोपों के संदर्भ में पलनीस्वामी ने उन्हें झूठा करार दिया है। वीडियो में कहा गया है कि जयललिता ने पार्टी पदाधिकारियों से कुछ दस्तावेज हासिल किए थे और आरोपी वहां उन दस्तावेजों को लेने गए थे।

पलनीस्वामी ने कहा कि वे कायर लोग, जो उनका और अन्नाद्रमुक का सामना करने में सक्षम नहीं हैं, वे राजनीतिक रूप से इस तरह की कायरतापूर्ण चालों का सहारा ले रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News