इलाहाबाद : हॉस्टल खाली कराने पर भड़के छात्रों ने किया हंगामा, आगजनी की

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में होस्टल खाली कराए जाने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। यहां छात्रों ने कैम्पस में खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर उनमें तोड़फोड़ की

Update: 2018-06-05 23:51 GMT

इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में होस्टल खाली कराए जाने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। यहां छात्रों ने कैम्पस में खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर उनमें तोड़फोड़ की। छात्रों ने पुलिस जीप समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फिलहाल, भारी पुलिस पुलिस बल मौके पर तैनात है। 

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने होस्टल में रह रहे छात्रों को 11 जून तक छात्रावास खाली करने का आदेश दिया है। प्रशासन के इस फैसले से नाराज छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया है। छात्रों ने पुलिस की गाड़ी समेत अन्य वाहनों को आग के हवाले कर जमकर तोड़फोड़ की है। कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ एसएसपी नितिन तिवारी और डीएम सुहास एलवाई मौके पर मौजूद रहकर स्थितियों को नियंत्रण करने में जुटे। एसएसएल होस्टल, हिंदू हॉस्टल और केपीयूसी हॉस्टल के पास अफरा-तफरी का माहौल दिखा।

जानकारी के अनुसार, छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी समेत कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News