इलाहाबाद: सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार छात्रा की मौत
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के धूमनगंज क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गयीं;
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के धूमनगंज क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गयीं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इलाहाबाद के एक हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रही नगमा (22), रंजना और ईशा सुबह प्रतियोगी परीक्षा देने जा रही थीं।
इस बीच, बमरौली स्थित भगवतीपुर मोड़ पर विंध्याचल से वापस बांदा लौट रही एक टूरिस्ट बस ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नगमा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि रंजना और ईशा घायल हो गयीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक आजमगढ़ की रहने वाली थी जबकि अन्य दो छात्राओं में एक गोरखपुर के बड़हलगंज और दूसरी जौनपर की रहने वाली है। मामला दर्ज कर पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है।