इलाहाबाद अर्द्धकुम्भ के लिये 76.50 करोड़ रूपय की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में वर्ष 2019 में लगने वाले अर्द्धकुम्भ मेले की तैयारियों के लिये 76. 50 करोड रूपये की व्यवस्था की है;

Update: 2017-07-28 13:33 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में वर्ष 2019 में लगने वाले अर्द्धकुम्भ मेले की तैयारियों के लिये 76. 50 करोड रूपये की व्यवस्था की है।

 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इलाहाबाद में वर्ष 2019 में अर्द्धकुम्भ मेले का आयोजन होना है। इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये सभी तैयारियां अभी से शुरू की जा रही हैं । इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है।
 श्री योगी ने कल यहां वित्तीय वर्ष 2017-18 में के लिए सामान्य प्रशासन से जुड़ी मांगों के विषय में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अर्द्धकुम्भ मेले के लिये 76.50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। 

उन्होने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सहायता अनुदान देने के लिए 5.5 करोड़ रुपये की व्यवस्था इस वित्तीय वर्ष में की गयी है। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 50 लाख रुपये अधिक है। गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण किये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News