मोदी सहित तमाम नेताओं ने मैक्रों को दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम वैश्विक नेताओं ने यूरोपीय संघ समर्थक उदार मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रों को फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है;
पेरिस/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम वैश्विक नेताओं ने यूरोपीय संघ समर्थक उदार मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रों को फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है। फ्रांस में रविवार को हुए अंतिम दौर के राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों ने धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन को हरा दिया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं भारत व फ्रांस के संबंधों को और मजबूत करने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ मिलकर काम करने को लेकर आश्वस्त हूं।"
I look forward to working closely with President-elect @EmmanuelMacron to further strengthen India-France ties.
Congratulations to @EmmanuelMacron for an emphatic victory in the French Presidential election. #Presidentielle2017
उन्होंने कहा, "फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई।"
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई नेताओं ने मैक्रों को जीत की बधाई दी है।
थेरेसा मे के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को उनकी जीत पर बधाई दी। फ्रांस हमारे निकटतम दोस्तों में से एक है और हम विभिन्न क्षेत्रों में फ्रांस के नए राष्ट्रपति के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।"
I warmly congratulate @EmmanuelMacron on his success and look forward to working with him on a wide range of shared priorities.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "फ्रांस का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई। मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं।"
Congratulations to Emmanuel Macron on his big win today as the next President of France. I look very much forward to working with him!
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मैक्रों के नाम अपने बधाई संदेश में दोनों देशों के बीच दरार को कम करने का आग्रह किया। उन्होंने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ संघर्ष में आपसी संदेहों को परे रखने का आग्रह करते हुए इनके खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी मैक्रों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, "चीन और फ्रांस विश्व में शांति एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शी के हवाले से बताया, "चीन, फ्रांस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं ताकि चीन, फ्रांस की दोस्ती को एक नए स्तर तक लेकर जाया जा सके।" जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि मैक्रों की जीत एक सशक्त, एकजुट यूरोप की जीत है।
देश के निवर्तमान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, "देश की सफलता के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।"
राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर में ओलांद ने मैक्रों का समर्थन किया था।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने भी मैक्रों को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि फ्रांस ने यूरोप के भविष्य को चुना है।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने भी मैक्रों को बधाई देते हुए कहा कि फ्रांस ने आजादी और समानता को चुना है।
Congratulations @EmmanuelMacron. Congratulations to French people for choosing Liberty, Equality and Fraternity over tyranny of fake news.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर बयान जारी कर कहा, "मैं कनाडा सरकार की ओर से इमानुएल मैक्रों को जीत की बधाई देता हूं।"
Please read my full statement on the election of Emmanuel Macron in France: https://t.co/jc8oJ3aRuE
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्र्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैक्रों की जीत, फ्रांस, ईयू और विश्व की जीत है। लोकतंत्र को बाधा पहुंचाने वालों की हार हुई है।"
Victory for Macron, for France, the EU, & the world.
Defeat to those interfering w/democracy. (But the media says I can't talk about that)