बरसात से पहले सभी नालों को कर दिया जाएगा साफ

बरसात में शहर की सड़कों पर नाले जाम होने की वजह से जलभराव की समस्या नहीं होगी.......;

Update: 2017-06-15 12:21 GMT

नोएडा।  बरसात में शहर की सड़कों पर नाले जाम होने की वजह से जलभराव की समस्या नहीं होगी। इसके लिए प्राधिकरण ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। 
पहले चरण में कुल 12 बड़े नालों की सफाई व संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि सिचाइंर् विभाग के नाले की सफाई के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राधिकरण को प्राप्त हो चुका है। इसकी भी जल्द सफाई की जाएगी। दरसअल, मानसून से पहले प्रतिसाल नालों की साफ-सफाई का काम किया जाता है।

लेकिन इस बार कार्य में देरी होनी की वजह से शहरवासियों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। लिहाजा प्राधिकरण अब युद्ध स्तर पर नालों की सफाई में जुट गया है। दावा किया जा रहा है कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई व संरक्षण का काम पूरा कर लिया जाएगा। सफाई के दौरान नालों से भारी मात्रा में गंदगी निकालने का काम शुरू किया गया है। गंदगी वापस नालों में न जाए लिहाजा इसको उठाकर डंपिंग ग्राउंड तक लेकर जाया जाएगा।

इसके अलावा नालों के किनारों पर सुंगधित पौधे भी लगाए जाएंगे। ताकि नाले से निकलने वाली बदबू सेक्टर तक न जाए। बताते चले कि शहर के सभी नालों की सफाई के लिए अप्रैल में आईआईटी रूढ़की द्वारा एक कार्ययोजना तैयार की गई थी। इसी कार्ययोजना के आधार पर काम शुरू किया गया है। उधर, सिचाइंर् नाले की सफाई के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 

Tags:    

Similar News