2 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी 652 नगरीय निकाय हो जाएगी ओडीएफ : टंण्डन
उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर तक प्रदेश के समस्त 652 नगरीय निकायों को ओडीएफ कर दिया जाएगा;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर तक प्रदेश के समस्त 652 नगरीय निकायों को ओडीएफ कर दिया जाएगा।
राज्य के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टण्डन ने शुक्रवार को यहां विभाग की समस्त योजनाओं एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के विषयगत विस्तृत रूप से योजनावार गहन समीक्षा कर रहे थे।
श्री टण्डन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त 652 निकायों को प्रत्येक दशा में सितम्बर माह में क्यूसीआई द्वारा ओडीएफ प्रमाणित कराते हुए अग्रेतर इस वर्ष में निकायों को ओडीएफ प्लस से ओडीएफप्लस प्लस के मानकों पर भी प्रमाणित कराने की कार्रवाही की जाय। साथ ही साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के इण्डीकेटर्स पर सभी शहरों में साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्यवाही की जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये गये कि समस्त शहरों में प्लास्टिक एवं पाॅलिथीन बैन को कड़ाई से लागू करते हुए शहरों को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। शहरों के तहत अवैध डेयरियों को हटाने का कार्य अभियान चलाकर प्रभावी रूप से समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाय।
नगर विकास मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि आवास विहीन लोगों के आवास के कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए आश्रय स्थलों पर भलीभांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाय जिससे उनकी उपयोगिता हो। उन्होंने फेरी नीति को माॅडल के रूप में कुछ शहरों में तत्काल लागू किये जाने की योजना बनायी जाय।