बेटियों का सर्वांगीण विकास जरूरी : कुशवाहा

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने महिला शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि परिवार की उन्नति के लिए बेटियों का सर्वांगीण विकास जरूरी है;

Update: 2017-07-04 21:17 GMT

डेहरी ऑन सोन। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने महिला शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि परिवार की उन्नति के लिए बेटियों का सर्वांगीण विकास जरूरी है।

श्री कुशवाहा ने डालमियानगर स्थित अल्पसंख्यक बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने महिला शिक्षा को केन्द्र में रखकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना चलाई है।

उन्होंने कहा कि घर की बेटियां जितना परिवार को महसूस करती है, बेटे नहीं करते।

समाज को भी बेटियों का महत्व समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों के अध्ययन के लिए जो भी जरूरी होगा उसे पूरा किया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कटार में होनहार छात्रा मनसा की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना समाज के लिए कलंक है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा, “बेटिया तुम हिम्मत से काम करो, पढ़ाई में आगे बढ़ो।

कठिनाइयां आएंगी पर आगे बढ़कर समाज को बताना है कि इस तरह के दरिंदों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Tags:    

Similar News