पलवल के आज सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे

 यमुनानगर में एक स्कूल की प्रधानाचार्य जिसे एक छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी के संदर्भ में पलवल के सभी निजी स्कूल कल 30 जनवरी को बंद रहेंगे;

Update: 2018-01-30 15:23 GMT

पलवल।  यमुनानगर में एक स्कूल की प्रधानाचार्य जिसे एक छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी के संदर्भ में पलवल के सभी निजी स्कूल कल 30 जनवरी को बंद रहेंगे।

सीबीएसई स्कूल एसो के पलवल के अध्यक्ष युद्ववीर गोलाया ने बताया कि जिस प्रकार एक छात्र ने प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी उससे स्कूलो में दहशत का माहौल है। अगर किसी छात्र की मौत स्कूल में हो जाए तो पूरा देश हिल जाता है। मिडिया भी सक्रिय हो जाती है, सरकार व प्रशासन भी स्कूल की ही गलती निकालता है परन्तु जब कोई छात्र स्कूल की प्रधानाचार्य को गोली मार देता है तो वही मिडिया, वही सरकार व प्रशासन चुपी साध लेता है।

ऐसे में स्कूल संचालक कहां जाए कैसे स्कूल चलाए। इसी संदर्भ में कल 30 जनवरी को पूरे हरियाणा के प्राइवेट स्कूल चाहे वे हरियाणा या सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है बंद रखे जाएंगे। श्री युद्ववीर ने बताया कि कल 30 जनवरी को हरियाणा व सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी देगें और सरकार से स्कूल सुरक्षा व नियमो में बदलाव की मांग करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News