पंजाब में उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी : निर्वाचन आयोग

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने शनिवार को कहा कि 28 मई को शाहकोट विधानसभा सीट पर सुचारु ढंग से उपचुनाव करवाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई;

Update: 2018-05-26 23:24 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने शनिवार को कहा कि 28 मई को शाहकोट विधानसभा सीट पर सुचारु ढंग से उपचुनाव करवाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई। वहां चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि निर्वाचन आयोग ने शाहकोट विधानसभा उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है। वहां 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला वहां के 1,72,676 मतदाता करेंगे। 

इस सीट पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।  चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बल के 1,000 जवानों को तैनात किया गया है जिनमें पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं। 

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।  यह सीट यहां अकाली दल विधायक अजित सिंह कोहर के इसी साल फरवरी में निधन हो जाने से खाली हुआ है। वह इस सीट पर पांच बार विधायक रह चुके थे। 

कांग्रेस उम्मीदवार एच. एस. लाड्डी पिछले साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कोहर से 5,000 मतों से पराजित हुए थे। कांग्रेस करीब एक दशक बाद पिछले साल मार्च में प्रदेश की सत्ता में काबिज हुई है। 

Full View

Tags:    

Similar News