दरोगा की दबंगई के खिलाफ सर्वदलीय प्रतिनिधि एसएसपी से मिला

सर्वदलीय प्रतिनिधिण्डल एसएसपी से आश्वासन मिला है कि कार्यवाही होगी न्याय मिलेगा;

Update: 2018-10-09 13:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली के एक दरोगा की दबंगई और एक व्यक्ति की पीटाई को लेकर सोमवार को सर्वदलीय एवं सामाजिक संगठनों व अधिवक्तागणों का प्रतिनिधिण्डल एसएसपी से मिला, जिसमें दरोगा पर कारवाई करने की मांग की गई। 

कासना कोतवाली में तैनात  विकास चौहान नामक दरोगा गौरव भाटी नामक युवक को बिना किसी गलती के  लात घूसों से वार करने व जान से मारने की धमकी के विरोध में पीड़ित को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सूरजपुर कार्यालय में मिला और घटना की विस्तार से चर्चा के बाद एस एस पी ने कहा कि मामले की जांच एस पी ग्रामीण को दे दी है जांच आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा।

गौरव अपने तीन दोस्तो के साथ पराठे वाले के यहां पराठे खाने के लिए आया था पराठे खाने के बाद  वो अपनी कार में बैठ गए उनकी कार के पीछे एक सफेद रंग की एर्टिका कार खड़ी थी उसे हटाने के लिए हॉर्न व आवाज दी लेकिन गाड़ी नही हटी तभी मयवर्दी एक पुलिस के दरोगा उसी कार से उतरकर आये और गौरव की कार की खिड़की खोलकर नीचे खींच कर लात- घूसों से वार किया ।

बार बार पूछने पर भी मारपीट का कारण नहीं बताया। सूचना मिलने पर परिवार वाले थाना कासना पहुंचे और अपनी शिकायत दी जिसे लेने से पुलिस ने इनकार किया कहा कि जांच के बाद कार्यवाही होगी ।

जबकि गौरव का इलाज दादरी के सरकारी अस्पताल में हुआ जिसकी एमएलसी भी साथ में दी गयी है हमने कहा की उस दरोगा को भी बुलाओ तो थाने वालों ने कहा कि वो पक? में नहीं आया है उसका फोन बंद है या नशे में होने की वजह से पुलिस नही बुलाया।

सर्वदलीय प्रतिनिधिण्डल एसएसपी से आश्वासन मिला है कि कार्यवाही होगी न्याय मिलेगा।

प्रतिनिधिण्डल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अजित सिंह दौला,पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश सचिव वीरेंद्र गुड्डू, ग्रेनो अध्यक्ष रघुराज भाटी, के साथ सपा और बसपा के साथ सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News