हमारे आवास पर होगी सर्वदलीय बैठक: महबूबा

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि सर्वदलीय बैठक आज शाम छह बजे उनके आवास गुप्कार पर होगी;

Update: 2019-08-04 16:49 GMT

श्रीनगर । होटल में किसी तरह की बैठक आयोजित करने की इजाजत नहीं देने पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि सर्वदलीय बैठक आज शाम छह बजे उनके आवास गुप्कार पर होगी। 

सुश्री महबूबा ने कहा, “हमने केंद्रीय बलों के हजारों जवानों की तैनाती तथा अमरनाथ तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को अपनी यात्रा अवधि में कटौती करने तथा घाटी छोड़ने के परामर्श के बाद चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी है।”

उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन ने हमें सूचित किया है कि अधिकारियों के निर्देश के कारण वे उन्हें बैठक करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा, “ हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए अपने घर पर शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक करने का फैसला किया है।

Full View

Tags:    

Similar News