सर्वदलीय बैठक: सभी विपक्षी दलों ने भारतीय वायुसेना को दी बधाई
सर्वदलीय बैठक में सरकार का बयान आया कि ये एक मिलिट्री ऑपरेशन नहीं था बल्कि एंटी टेरर ऑपरेशन था;
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकवादियों के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई की तरह देखा जा रहा था। लेकिन फिर भी देश को बड़ा बदला का इंतजार था।
वो दिन आज आया जब सुबह करीब साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमान पीओके में घुसे और करीब 300 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। भारतीय विदेश सचिव ने साफ किया कि ये पाकिस्तान पर हमला नहीं है बल्कि उनको निशाना बनाया गया जिनकी निगाहें भारत के खिलाफ उठी थी।
सर्वदलीय बैठक में सरकार का बयान आया है कि ये एक मिलिट्री ऑपरेशन नहीं था बल्कि एंटी टेरर ऑपरेशन था। सर्वदलीय बैठक की खास बात थी कि इसमें कोई सैन्य अधिकारी नहीं मौजूद था। सभी दलों ने इस तरह के ऑपरेशन को समय की मांग बताया। विपक्ष ने इस मौके पर भारतीय फौज की बधाई दी।