प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 तक सभी आवासहीनों को मिलेगा मकान: मलैया

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के प्रत्येक आवासहीन को वर्ष 2022 तक आवास मिलेगा।;

Update: 2018-03-29 11:29 GMT

दमोह।  मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के प्रत्येक आवासहीन को वर्ष 2022 तक आवास मिलेगा। 

उन्होंने निर्माण एजेंसियों को आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये भी कहा। मलैया कल दमोह जिले के ग्राम खैजरा और तिदौंनी में लगभग 40 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान  मलैया ने कहा कि प्रदेश में निर्धन वर्ग के लोगों को एक रुपये प्रति किलो की दर पर गेहूँ और चावल और किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास सौंपे। वित्त मंत्री ने दमोह में रेलवे ओवर-ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।  मलैया ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

 

Tags:    

Similar News