राजद की बैठक पर सबकी नजर
सीबीआई की राजद अध्यक्ष लालू के पटना समेत 12 ठिकानों पर दो दिन पूर्व की गयी छापेमारी के बाद बिहार में बढ़े राजनीतिक तापमान के बीच महागठबंधन के बड़े घटक राजद ने कल विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है;
पटना। रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुई हेराफेरी के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के पटना समेत 12 ठिकानों पर दो दिन पूर्व की गयी छापेमारी के बाद बिहार में बढ़े राजनीतिक तापमान के बीच सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राजद ने कल विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा किये जाने की संभावना है।
राजद सूत्रों ने आज यहां बताया कि पार्टी विधानमंडल दल की बैठक कल श्री यादव के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर होगी।
बैठक में पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद के साथ ही वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे ।
इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा तो होगी साथ ही 27 अगस्त को पटना में होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हटाओ देश बचाव रैली पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।
राजद अध्यक्ष श्री यादव से आज भी पार्टी के विधायकों के मिलने का सिलसिला बना रहा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने राजद अध्यक्ष से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
हालांकि आज राजद अध्यक्ष के आवास के बाहर आम दिनों की अपेक्षा कम कार्यकर्ता देखे गये। झमाझम बारिश के बावजूद राजद अध्यक्ष के आवास के बाहर मीडियाकर्मी समाचार संकलन के लिए जमे रहे।