सागर जिले में सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की सागर लोकायुक्त पुलिस ने आज एक जनपद पंचायत सब इंजीनियर को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-26 16:33 GMT

सागर। मध्यप्रदेश की सागर लोकायुक्त पुलिस ने आज एक जनपद पंचायत सब इंजीनियर को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत खेजराबाग के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप पांडे ने कार्यालय में लिखित में शिकायत की थी कि पंचायत भवन एवं सीसी रोड के भुगतान के एवज में आरोपी सब इंजीनियर आशीष पस्टारिया पांच प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद आज आरोपी सब इंजीनियर आशीष को फरियादी से 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते मकरोनिया चौराहे पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News