अली अब्बास जफर ने 'भारत' में किया सुनील ग्रोवर का स्वागत
सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत 'भारत' में मौका मिलने पर हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील ग्रोवर का कहना है कि इससे उन्हें गर्व है
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत 'भारत' में मौका मिलने पर हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील ग्रोवर का कहना है कि इससे उन्हें गर्व है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म की कास्ट में सुनील का स्वागत किया। फिल्म की मुख्य भूमिका में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा हैं।
जफर ने ट्वीट किया, "सुनील ग्रोवर का 'भारत' में स्वागत है।"
Welcome @WhoSunilGrover to #Bharat :)
सुनील ने जवाब में कहा, "मुझे वीजा देने के लिए धन्यवाद सर। इस फिल्म का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है।"
Thank you Sir for giving me the Visa. I am so proud of being part of this project🙏 https://t.co/n9fpcZiMa6
'भारत' 2019 में ईद पर रिलीज होगी।
फिल्म आधिकारिक रूप से 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओडे टू माई फादर' से प्रेरित है।
फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री के रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रहे हैं।