चमोली में ग्लेशियर टूटने से अलर्ट, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया संज्ञान
हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूरों के अलावा घरों के बहने की आशंका जताई जा रही है,;
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। ग्लेशियर टूटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इसके साथ ही ग्लेशियर टूटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है। हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूरों के अलावा घरों के बहने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह #DeshbandhuNews #Chamoli pic.twitter.com/yIs6rLSL7d
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और खुद मौके पर जा रहे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी कर दिया है। धौली नदी में बढ़े उफान को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हरिद्वार से लेकर ऋषि केश तक सभी मकान को खाली करने का ऐलान कर दिया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, ऋषिकेश से लेकर यूपी तक अलर्ट
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर संज्ञान लिया है और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की है। सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी। उन्होंने आगे लिखा NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं।
NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। https://t.co/BVFZJiHiWY
आपको बता दें कि इस हादसे में कई लोगों के प्रभावित होने की खबरें आ रही हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य के साथ-साथ इलकों को खाली कराने का काम जारी है।