शामली में शराब मौत मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच : चन्द्र प्रकाश

उत्तर प्रदेश के शामली में कथित रुप से जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मृत्यु की घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं;

Update: 2018-08-23 00:06 GMT

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में कथित रुप से जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मृत्यु की घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

सहारनपुर के मंडलायुक्त चंद्र प्रकाश तिवारी ने और परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक(डीआईजी)शरद सचान ने बुधवार को कमालपुर गांव का दौरा किया और पीड़ित परिजनों से बातचीत की । अधिकारियों ने ने घटना पर दुख प्रकट व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं ।

अधिकारियों के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने 15 साल से क्षेत्र में जहरीली शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पुलिस समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई करती तो लोगों को बचाया जा सकता था।

श्री तिवारी ने राजस्व अधिकारियों और डॉक्टरों को अलर्ट करते हुए कहा कि शराब पीने के बाद जो अस्पताल में भर्ती हैं उनका इलाज का परिजनों को आश्वासन भी दिया ।

डीआईजी श्री सचान ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए झिंझाना इलाके में स्थित बड़ौली चौंकी पर तैनात प्रभारी उपनिरीक्षक कंवरपाल सिंह, एचसीपी सुरेन्द्रपाल सिंह के अलावा बीट कांस्टेबलों नीटू, अजीत सिंह, मनोज कुमार, संजीव कुमार समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद घटना में जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News