सोमालिया हवाई हमलों में अल शबाब के 4 आतंकवादियों की मौत
सोमालिया में अल शबाब आतंकवादी संगठन के खिलाफ जारी अभियान में अमेरिकी सेनाओं के हवाई हमलों में चार आतंकवादी मारे गए हैं
By : एजेंसी
Update: 2019-01-09 02:22 GMT
वाशिंगटन। सोमालिया में अल शबाब आतंकवादी संगठन के खिलाफ जारी अभियान में अमेरिकी सेनाओं के हवाई हमलों में चार आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिका अफ्रीका संयुक्त कमान ( अफ्रीकाेम) ने यह जानकारी दी है।
अफ्रीकोम ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सोमालिया सरकार को इस अभियान में समर्थन देने के लिए अमेरिकी सेनाओं ने बाकदाद में कल अल शबाब आतंकवादियों पर हवाई हमले किए जिसमें चार अातंकवादी मारे गए।
बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इससे पहले आतंकवादी संगठन ने पहले गठबंधन सेनाओं पर हमला किया था और बाद में किए गए जवाबी हमले में ये आतंकवादी मारे गए।