सोमालिया में अमेरिकी हमले में अल-शबाब के 52 आतंकवादी ढेर

अमेरिकी सेना ने दक्षिणी सोमालिया के जिलीब शहर में हवाई हमले कर अल-शबाब के 52 आतंकवादियों को मार गिराया;

Update: 2019-01-20 11:43 GMT

माॅस्को । अमेरिकी सेना ने दक्षिणी सोमालिया के जिलीब शहर में हवाई हमले कर अल-शबाब के 52 आतंकवादियों को मार गिराया है। 

अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। 

वक्तव्य के मुताबिक अमेरिकी सेना के हवाई हमले में आतंकवादी संगठन अल-शबाब के 52 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिकी सेना के हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह हवाई हमले सोमालिया की सेना पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं। 

सोमालिया के दक्षिणी क्षेत्र में अल-शबाब काफी सक्रिय माना जाता है। अल-शबाब आतंकवादी हमलों के अलावा राहत सामग्री चुराने और नागरिकों से धन वसूलने का काम करता है। 

Full View

Tags:    

Similar News