'पैडमैन' के नए पोस्टर में सुपरहीरो बने अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'पैडमैन' के नए पोस्टर में सुपरहीरो के रूप में पोज देते नजर आ रहे हैं, जो सैनिटरी नैपकिन के मुद्दे पर आधारित है।;

Update: 2017-11-27 17:59 GMT

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'पैडमैन' के नए पोस्टर में सुपरहीरो के रूप में पोज देते नजर आ रहे हैं, जो सैनिटरी नैपकिन के मुद्दे पर आधारित है। 

अक्षय ने नए पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया। वह सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए रूई के ढेर पर खड़े नजर आ रहे हैं।

पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "सुपरहीरो है ये पगला।"  अक्षय ने ट्वीट किया, "सुपरहीरो है ये पगला, आ रहा है 26 जनवरी 2018 को..'पैडमैन'।" 

Super hero hai yeh pagla, aa raha hai 26th January, 2018 ko : #PadMan! @PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/O4HmdVATBe

— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 27, 2017


 

अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी समान पोस्टर को साझा करते हुए ट्वीट किया, "गांधी जी के उद्धरण 'जो बदलाव दुनिया में आप देखना चाहते हैं, उसका वाहक बने।' की एक बेहतरीन नुमाइंदगी 'पैडमैन' इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए एक सच्ची प्रेरणादायी कहानी लाई है।"

A great representation of Gandhi’s quote, “Be the change you wish to see in the world,” Padman brings you an inspiring true story this Republic Day!#PadMan @PadManTheFilm @akshaykumar @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/TyOAzok4mp

— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) November 27, 2017


 

फिल्म की कहानी कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनांथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव में महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का रास्ता निकाला। 'पैडमैन' में राधिका आप्टे भी हैं।
 

Tags:    

Similar News