ममता की जनसभा में हिस्सा लेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 18-19 जनवरी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की यात्रा पर रहेंगे

Update: 2019-01-18 00:25 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 18-19 जनवरी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की यात्रा पर रहेंगे। वह वहां कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जनसभा में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टी मुखिया व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात भी करेंगे। 

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव 18 और 19 जनवरी को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की यात्रा पर रहेंगे। अखिलेश 18 जनवरी की दोपहर कोलकाता के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

चौधरी ने बताया कि अखिलेश 19 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की जनसभा में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी भेंट करेंगे।

सपा-बसपा के गठबंधन का ऐलान होने पर ममता बनर्जी ने गठजोड़ का स्वागत करते हुए दोनों दलों के नेताओं को बधाई दी थी। इससे पहले भी अखिलेश और ममता एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News