सपा प्रमुख अखिलेश यादव और योगी के मंत्री को हुआ कोरोना, सीएम योगी भी हैं आइसोलेट

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगाार बरकरार है;

Update: 2021-04-14 13:04 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगाार बरकरार है। तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और अब तो इस कोरोना की चपेट में समाजवादी पार्टी के मुखिया भी आ गए हैं। जी हां आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर बताया, 'अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।' 

अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।

पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021

आपको बता दें कि अखिलेश ने रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

सिर्फ अखिलेश यादव ही नहीं आज योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि कल मंगलवार को ही खबर आई थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण सीएम योगी के दफ्तर तक पहुंच गया है। सीएमओ के कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। फिलहाल सीएम योगी भी आईसोलोशन में हैं। 

Tags:    

Similar News