मुश्किल घड़ी में नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं अखिलेश प्रियंका : सिंह
उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि ‘भारत को बचाना है’ की नीति के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काम कर रहे हैं;
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुश्किल घड़ी में नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार की नीति और साफ नीयत कर बदौलत भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा।
श्री सिंह ने सोमवार को कहा कि ‘भारत को बचाना है’ की नीति के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काम कर रहे हैं लेकिन कुछ राजनीतिक दल के नेता जैसे प्रियंका और अखिलेश नकारात्मक बयानबाजी कर सियासी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि दूसरों को नसीहत देने के बजाय श्रीमती वाड्रा को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करनी चाहिए जो लॉकडाउन आगे बढ़ाये या न बढ़ाये जाने को लेकर श्री राहुल गाँधी और श्रीमती सोनिया गाँधी तक से बात तक नहीं करते। ये बात राहुल गाँधी ने अपने प्रेस कांफ्रेस में खुद कही है। जब आपमें आपस में ही खटपट है फिर दूसरों को नसीहत क्यों दे रही हैं।
सपा अध्यक्ष को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि श्री यादव ने जिस दिन से लॉकडाउन शुरू हुआ है उस दिन से एक दिन भी सकारात्मक सुझाव नहीं दिया। उन्होंने हमेशा नकारात्मक बयानबाजी कर राजनैतिक स्वार्थ लेने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार आयुर्वेद को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं इससे इमुनिटी बढ़ती है। जिससे कि हर देश वासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से मुकाबला कर सकता है।