अखिलेश को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया तो पार्टी का टूटना तय: अशोक चौधरी
बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज दावा करते हुये कहा कि यदि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया तो पार्टी का टूटना तय है।;
पटना। कांग्रेस छोड़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) में हाल ही में शामिल हुये बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज दावा करते हुये कहा कि यदि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया तो पार्टी का टूटना तय है।
चौधरी ने यहां कांग्रेस के 11 जिला अध्यक्षों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराये जाने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं पूर्ण निष्ठा के साथ काफी लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ा रहा हूं। लेकिन, किसी व्यक्ति विशेष के प्रति पार्टी के एकतरफा झुकाव और मुझे अपमानित करने की लगातार होती रही साजिश के बाद मैंने जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया।
यदि कांग्रेस ने अखिलेश सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा और इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि सिंह को प्रत्याशी बनाने से पार्टी में टूट होना तय है।
”
चौधरी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को उम्मीदवार घोषित किये जाने के प्रश्न पर कहा कि कुमार और शुक्ला निष्ठावान कांग्रेसी हैं। वह हमेशा से पार्टी के साथ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे बिहार में कांग्रेस के लिए बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदस्यों के मन में जिस व्यक्ति विशेष को लेकर आक्रोश है वह इन दोनों नेताओं के लिए नहीं है। इसलिए पार्टी इन दोनों में से किसी एक को उम्मीदवार बनाये तो अच्छा होगा।