अखिलेश, मुलायम ने बेनी बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ‘बाबूजी’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है;

Update: 2020-03-28 00:55 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ‘बाबूजी’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री वर्मा का शुक्रवार देर शाम लखनऊ में निधन हो गया । उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में विगत कुछ समय से इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही श्री यादव तत्काल अस्पताल पहुंचे एवं दिवगंत बेनी बाबू के परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी थे।

अखिलेश यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री वर्मा पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे एवं उनका निधन पार्टी और समाजवादी आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बाबूजी के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा है कि शोक की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार श्री वर्मा के परिजनों के साथ खड़ा है एवं हमेशा साथ रहेगा।

श्री वर्मा का 11 फरवरी 1941 को बाराबंकी जिले के सिरौली ग्राम में उनका जन्म हुआ था। समाजवादी विचारधारा के प्रबल पैराकार श्री वर्मा लोकसभा , उत्तर प्रदेश विधानसभा के कई बार सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वे केन्द्र और राज्य सरकार में मंत्री रहे। वर्ष 2016 में वे समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक वे समाजवादी पार्टी को अपने बहुमूल्य परामर्शों से लाभान्वित करते रहे।

इस बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी श्री वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Full View

Tags:    

Similar News