अखिलेश ने राज्यपाल से मुलाकात की, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की जानकारी राज्यपाल को दी। अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की गई। उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि उन्नाव मामले में पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस पूरे मामले की जानकारी भी उन्हें दी गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता का परिवार बहुत दुखी है। पीड़िता का परिवार शासन-प्रशासन पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। परिवार को पहले दिन से लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने तक संघर्ष करना पड़ा है।"
उन्होंने कहा, "पीड़िता का परिवार न्याय चाहता है। उम्मीद है कि सरकार न्याय देगी। पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी लगातार आवाज उठाएगी।"
अखिलेश ने बताया कि राज्यपाल को आजम खां के मुद्दे पर भी ज्ञापन सौंपा गया है।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अखिलेश के साथ राजेन्द्र चौधरी और अहमद हसन भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अखिलेश ने मंगलवार को केजीएमयू जाकर दुष्कर्म पीड़िता का हाल जाना था और परिवारीजन को मदद का आश्वासन दिया था।
उन्होंने पार्टी की तरफ से पीड़िता के इलाज के लिए 10 लाख रुपये का चेक भी दिया। पीड़िता के वकील के इलाज के लिए भी पांच लाख रुपये की मदद की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला भी बोला था।