‘अकाली’ और ‘आप’ प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करें : बलबीर सिद्धू
कथित ‘वैक्सीन घोटाले‘ को लेकर विपक्ष के हमलों से घिरे पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर पंजाब से भेदभाव का आरोप लगाया;
चंडीगढ़। कथित ‘वैक्सीन घोटाले‘ को लेकर विपक्ष के हमलों से घिरे पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर पंजाब से भेदभाव का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी से प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करने को कहा।
कथित ‘वैक्सीन घोटाले‘ को लेकर विपक्षी पार्टियों के स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन से खफा सिद्धू ने यहां जारी बयान में उन्हें चुनौती देते हुए कहा ‘‘अगर आप में हिम्मत है तो बेहतर होगा कि यहाँ मेरा और अपना समय बर्बाद करने के बजाए प्रधानमंत्री के घर का घेराव करो।’’
अपने निवास स्थान के बाहर कल और आज दोनों पार्टियों की तरफ से लगाए गए धरने का ज़िक्र करते हुए श्री सिद्धू ने कहा कि दोनों पार्टियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं।
निजी अस्पतालों को टीके की सप्लाई करने के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि यह सरकार का अच्छी भावना के साथ लिया गया फैसला था कि उन सभी व्यक्तियों को टीके उपलब्ध करवाए जाएं, जो भारत सरकार के नियमों के मुताबिक योग्यता के मापदण्डों के अनुसार सरकारी केन्द्रों में टीकाकरण नहीं करवा सकते लेकिन जिनको इसकी जरूरत है और इसका खर्च उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें विशेष तौर पर हजारों विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने विदेश जाना है परन्तु टीकाकरण न होने के कारण वह जा नहीं सकते।