अजमेर: पिस्टल सहित युवक गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस ने लोडिड पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 12:58 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस ने लोडिड पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक नशे की हालत में संदिग्ध परिस्थिति में गांधी भवन चौराहे पर घूम रहा था।
गिरफ्तार युवक अलवर गेट थाना निवासी शहर से जुड़े रसूलपुरा का साजिद है। पुलिस ने पहले तो शांति भंग के आरोप में उसे गिरफ्तार किया लेकिन जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से लोडिड पिस्टल बरामद हुई।नशे की हालत में युवक कोई जानकारी नहीं दे पाया तो पुलिस ने आर्मस एक्ट की धारा 185 की तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।