बेरला में अजीत जोगी की जनसभा 4 अक्टूबर को

विधानसभा बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के संस्थापक अजीत जोगी आगामी 4 अक्टूबर को दोपहर बेरला में जनसभा को संबोधित करेगें;

Update: 2018-10-02 18:12 GMT

बेमेतरा।  विधानसभा बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के संस्थापक अजीत जोगी आगामी 4 अक्टूबर को दोपहर बेरला में जनसभा को संबोधित करेगें। सोमवार को प्रेस को जारी पत्र में उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता लेखमणी पाण्डेय ने कहा कि जोगी की सभा को सफल बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में पार्टी के कार्यकर्ता सक्रियता के साथ क्षेत्र के युवको, वरिष्ठ नागरिकों, कृषको एवं महिला कमांडो की बैठक लेकर जनसभा में विषाल जनसमूह की उपस्थिति बनाने व्यापक तैयारी का रहे है।

श्री पाण्डेय ने कहा है कि अजीत प्रमोद जोगी की सभा को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेष महासचिव व विधानसभा प्रत्याषी योगेश तिवारी स्वयं काफी मेहनत कर रहे हैं, जो गांव गांव पहुंचकर लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे है।

 विधानसभा क्षेत्र से गांवों के ग्रामीण अभी से अपनी मानसिकता बनाकर जनसभा में बेरला पहुंचने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। जोगी की सभा बेरला तहसील मुख्यालय में दोपहर 1 बजे से आयोजित है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। जोगी के जनसभा के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही गांवों से पहुंचने वाले वरिष्ठ कृषकों का  योगेष तिवारी के द्वारा सम्मान भी समारोह में किया जावेगा। 

Tags:    

Similar News