हस्तशिल्प कारोबारियों को अजय शंकर मेमोरियल अवार्ड से किया सम्मानित

हस्तशिल्प एवं उपहार मेले के समापन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शकों को अजय शंकर मेमोरियल अवार्ड मेले के समापन पर दिया जाता है;

Update: 2017-10-17 15:07 GMT

ग्रेटर नोएडा। हस्तशिल्प एवं उपहार मेले के समापन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शकों को अजय शंकर मेमोरियल अवार्ड मेले के समापन पर दिया जाता है। 

मेले के समापन पर मुख्य अतिथि कपड़ा राज्य मंत्री अजय टमटा ने बेस्ट डिजाइन, बेस्ट डिस्प्ले स्टैंड, छह उत्पाद श्रेणी फर्नीचर में, फर्नीचर हार्डवेयर और होम एसेसरीज, फैशन ज्वैलरी एसेसरीज, लैम्प लाइटिंग और एसेसरीज, होम टेक्सटाइल्स, फर्निशिंग एण्ड लोर कवरिंग, क्रिसमस डिकोरेटिव और फेस्टिव डेकोर, हाउस वेयर टेबल, किचेनवेयर और होटल बेयर में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक दिया गया। अजय टमटा संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर यह मेगा शो हस्तशिल्प से जुड़े भारतीय विके्रताओं को मार्केटिंग का एक प्लेटफार्म प्रदान करता है।

हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में कम लागत से अच्छा मूल्यपरक बड़े स्तर पर रोजगार मुहैया करा सकता है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में ईपीसीएच विभिन्न प्रकार के जानकारी परक कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा इस मेले में नार्थ ईस्ट, जोधपुर और तेलंगाना के लिए मेगा क्लस्टर का आयोजन किया गया है। फर्निचर हार्डवेयर होम एसेसरीज में रॉयल आर्ट्स जोधपुर को स्वर्ण पदक, जिसे ओम प्रकाश जैन ने ग्रहण किया। होम टेक्सटाइल्स फर्निशिंग लोर कवरिंग में साफ्ट आप्ससन नोएडा के पीके. अग्रवाल ने स्वर्ण पदक ग्रहण किया। 

फैशन ज्वैलरी एसेसरीज में स्टार सिल्क प्रालि. कोलकाता के देवेन पटोदिया को स्वर्ण पदक मिला। लैम्प लाइटिंग श्रेणी में एमएस काम कंपनी मुरादाबाद के अर्जुन और करन मनचन्दा ने संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक हासिल किया। क्रिसमस डेकोरेशन, कैंडिल एण्ड इनसेन्स स्टिक के लिए हरि दरशर सेवाश्रम प्रा. लि. दिल्ली के पंकज नागदेव ने स्वर्ण पदक ग्रहण किया।

हाउसवेयर टेबल, किचेन वेयर और होटलवेयर के लिए आदित्य डिजाइन प्रा. लि. फरीदाबाद के मुकेश त्यागी और नीलिमा ने संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक ग्रहण किया। साथ ही अन्य कारोबारियों को रजत व कांस्य पदक से नवाजा गया।


Full View

Tags:    

Similar News