अजय ने विधायक गोपाल परमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक गोपाल परमार के विवादास्पद बयानों पर आज सख्त आपत्ति;

Update: 2018-05-06 18:01 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक गोपाल परमार के विवादास्पद बयानों पर आज सख्त आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना चाहिए।

 सिंह के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार परमार ने बाल विवाह को प्रोत्साहन देने संबंधी बयान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए हैं। उनके खिलाफ बाल विरोधी विवाह कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल परमार के बयान से साफ है कि सरकार बाल विवाह विरोधी अभियान चलाने का ढोंग कर रही है। यदि ऐसा नहीं है तो सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।

विधायक गोपाल परमार ने कल एक कार्यक्रम में कहा है कि बाल विवाह बंद होने के कारण आज परिवार वालों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

Tags:    

Similar News