डॉर्टमंड पहुंचे अजाक्स के कोच

नीदरलैंड के फुटबाल क्लब एएफसी अजाक्स के कोच पीटर बोस्ज अब जर्मनी के फुटबाल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के कोच होंगे;

Update: 2017-06-06 22:13 GMT

एम्सटरडम। नीदरलैंड के फुटबाल क्लब एएफसी अजाक्स के कोच पीटर बोस्ज अब जर्मनी के फुटबाल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के कोच होंगे। दोनों क्लबों ने कोच स्थानांतरण करार करने के बाद मंगलवार को इस बात की घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीटर सिर्फ एक सत्र ही अजाक्स के साथ रुक सके। अजाक्स ने पीटर को इजरायल के क्लब माक्काबी तेल अविव से लेकर अपने साथ पिछले साल जोड़ा था। 

पीटर ने अजाक्स के साथ कठिन शुरुआत की थी। लेकिन, फिर उन्होंने अपने मार्गदर्शन में अजाक्स को एक आक्रामक टीम में बदल दिया। उनके रहते टीम ने यूरोपा लीग के फाइनल का सफर तय किया था और डच लीग में दूसरे स्थान पर रही थी।

अजाक्स के महानिदेशक एडविन वान डेर सार ने एक बयान में कहा, "मुझे मिश्रित अनुभव हो रहा है। हमने जब पिछले सत्र में पीटर के साथ करार किया था, तब नहीं सोचा था कि एक सत्र के बाद ही हम अलग हो जाएंगे, खासकर यूरोपा लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद। लेकिन, हमारे खिलाड़ियों की ही तरह हमारे कोच पर भी यूरोप के शीर्ष क्लबों की नजर रहती है।"

डच मीडिया में इस आशय की रिपोर्ट आई हैं कि पीटर अजाक्स छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन स्टाफ के कुछ सदस्यों और असिस्टेंट कोच डेनिस बर्गकैंप के साथ रिश्तों में तल्खी ने उन्हें यह निर्णय लेने पर मजबूर किया।

Tags:    

Similar News