अजान नमाज का अहम हिस्सा, लाऊडस्पीकर जरूरी नहीं: अहमद पटेल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मस्जिदों से लाऊडस्पीकर पर सुबह-सुबह होने वाली अजान को लेकर जानेमाने गायक सोनू निगम की आपत्ति का समर्थन किया है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मस्जिदों से लाऊडस्पीकर पर सुबह-सुबह होने वाली अजान को लेकर जानेमाने गायक सोनू निगम की आपत्ति का समर्थन किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार पटेल ने आज ट्वीट करके कहा , “ अजान नमाज का अहम हिस्सा जरूर है लेकिन आधुनिक तकनीकी वाले आज के युग में लाऊडस्पीकर की जरूरत नहीं है।” गौतलब है कि निगम ने कल ट्वीट करके अजान की वजह से उनकी नींद में खलल को लेकर आपत्ति जतायी थी। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया और आज अखबारों में भी इस संबंध में खबरें प्रमुखता से छपी है।
पटेल के ट्वीट से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी भी लाऊडस्पीकार के जरिये मस्जिदों से होने वाली अजान को लोगों को हो रही असुविधा को लेकर चिंतित है। श्री निगम ने ट्वीटों में कहा था “ भगवान सभी पर कृपा करें , मैं मुस्लिम नहीं हूं और सुबह मेरी नींद अजान से खुली, देश में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा । ” इसके अलावा तीन अन्य ट्वीटों में भी निगम ने खासी आपत्ति व्यक्त की थी । आखिरी ट्वीट में तो गायक ने इसे गुंडागर्दी तक बताया ।
सोशल मीडिया पर श्री निगम की इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने लाऊडस्पीकर के जरिये भक्ति जागरण और प्रवचनों पर भी आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि इस तरह के शोर से मोहल्ले में परीक्षा के दौरान छात्र भी प्रभावित होते हैं।