एएसआई और थाने के मुंशी के बीच जमकर मारपीट

 मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय की कोलगवां कोतवाली में एक महिला सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और थाने के मुंशी के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है;

Update: 2017-04-22 17:22 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय की कोलगवां कोतवाली में एक महिला सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और थाने के मुंशी के बीच जमकर मारपीट हो गई।
दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब महिला एएसआई बेबी तरन्नुम ने कुर्सी में पहले से बैठे थाने के मुंशी राजेंद्र तिवारी को कुर्सी खाली करने के लिये कहा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तरन्नुम की बात को अनसुना कर राजेंद्र अपने काम में लगा रहा।

इस हरकत से नाराज होकर एएसआई ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जिस पर मुंशी ने उसको एक चांटा जड़ दिया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी एक दूसरे को मारने लगे।

लगभग 10 मिनट तक दोनों के बीच मारपीट चलती रही। बाद में जैसे तैसे थाने के स्टाफ ने दोनों को अलग कराया। सूत्रों ने बताया कि थाने के भीतर हंगामा करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News