चेक गणराज्य में हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
पश्चिमी चेक गणराज्य में एक गांव के पास छोटा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2019-09-28 10:08 GMT
पराग्वे। पश्चिमी चेक गणराज्य में एक गांव के पास छोटा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
चेक गणराज्य की पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पुलिस को गांव के पास छोटे हवाई जहाज का मलबा और दो लोगों के शव मिले।
स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों में महिला और एक व्यक्ति शामिल हैं दोनों की उम्र क्रमश: 38 और 66 वर्ष बतायी गई है।
पुलिस ने कहा इस हवाई जहाज ने क्लातोवी के पास चालोउप्की हवाई अड्डे पर लैंड करने की इज्जात मांगी थी लेकिन हवाई जहाज वहां पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस मामले की जांच जारी है।