एयरसेल-मैक्सिस सौदा : ईडी ने कार्ति से की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ की;
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ की। यह पूछताछ 2006 में एयरसेल-मैक्सिस सौदे में एफआईपीबी मंजूरी दिलाने के लिए कथित रूप से लाभ प्राप्त करने के लिए की गई। कार्ति से एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार पूछताछ की गई है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि जूनियर चिदंबरम से यहां निदेशालय के मुख्यालय में पूछताछ की गई।
इससे पहले 10 अप्रैल को एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम से पांच घंटे तक पूछताछ की थी।
ईडी ने अपनी जांच में अब तक पाया है कि कार्ति और ए. पलानीअप्पन (चिदंबरम के भतीजे) द्वारा प्रवर्तित कंपनी एडवांस स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग प्रा. लि. को कथित रूप से मैक्सिस समूह द्वारा सॉफ्टवेयर कंसल्टेंसी शुल्क की आड़ में दो लाख डॉलर का भुगतान किया गया।
ईडी धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत इस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) भी इस मामले की जांच कर रही है।
दोनों एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि किस प्रकार से इस सौदे में कथित अनियमितता की गई।