आईएस के शिविरों पर लीबियाई सेना ने किए हवाई हमले

 लीबिया की सेना ने इस्लामिक स्टेट(आईएस) के पूर्व गढ़ सिरते के दक्षिणी क्षेत्र में संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले करने का दावा किया है;

Update: 2017-11-16 11:56 GMT

लीबिया।  लीबिया की सेना ने इस्लामिक स्टेट(आईएस) के पूर्व गढ़ सिरते के दक्षिणी क्षेत्र में संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले करने का दावा किया है। 

लीबियाई नेशनल अार्मी में वायु सेना के कमांडर शेरिफ अल-आवामी ने आज कहा कि वायु सेना ने हवाई हमले कर सिरते के दक्षिणी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के ज्यादातर इलाकों को नष्ट कर दिया है। 

 अल-आवामी ने बताया कि जहां हवाई हमले किए गए वहां आईएस के बड़े शिविर थे जिनमें पर्याप्त मात्रा में पानी और पेट्रोल था।  अमेरिका ने इस वर्ष जेहादियों के शिविरों पर तीन प्रकार से हवाई हमले करने शुरू किए हैं।  गौरतलब है कि आईएस को गत वर्ष सिरते से बाहर खदेड़ दिया गया था। 
 

Tags:    

Similar News