देश में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक, अभियान है जरूरी

वायु प्रदूषण को लेकर देश के चिकित्सकों ने भी अब चिंता जताना शुरू कर दिया है और उनकी माने तो भारत में वायु प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच गया है;

Update: 2017-11-02 00:10 GMT

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण को लेकर देश के चिकित्सकों ने भी अब चिंता जताना शुरू कर दिया है और उनकी माने तो भारत में वायु प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच गया है। सर्दियों के समय बाहर की हवा गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है और ऐसे में बाहर कसरत करना हानिकारक है। इन हालात को देखते हुए शुद्ध हवा पाने की नीति व कानून दोनों में बदलाव करना होगा क्योंकि यह गर्भ में पल रहे शिशु से लेकर बड़े बुजुर्गों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।

मशहूर चिकित्सक डा. नरेश त्रेहन, अरविंद कुमार, नवीन डांग, अशोक चोपड़ा, हर्ष महाजन ने इसे अभियान बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा किबाहर साफहवा में सांस ले सकेंइसके लिए जरूरी है कि अब अभियान चलाया जाए और इसके लिए सरकार के साथ साथ समाज को भी सक्रिय किया जाए।

डॉक्टर बताते हैं कि सामान्य व्यक्ति प्रति मिनट छह लीटर हवा लेता है लेकिन कसरत केसमय 20 लीटर तक हो जाती है जिससे स्पष्टहै कि जहरीले पदार्थ शरीर में अधिक मात्रा में जाते हैं। यहां तक कि कई रोगियों के फेफड़ों में राख, प्रदूषित कण जमे हुए दिखाई देते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News