एयर इटली ने आज दिल्ली-मिलान उड़ान सेवा शुरू की

एयर इटली ने आज दिल्ली और मिलान को जोड़ने वाली सीधी विमान सेवा की शुरुआत की;

Update: 2018-12-07 18:17 GMT

नई दिल्ली। एयर इटली ने आज दिल्ली और मिलान को जोड़ने वाली सीधी विमान सेवा की शुरुआत की है। इसकी पहली उड़ान सेवा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा से सुबह 6.00 बजे रवाना हुई। 

एयर इटली ने बताया कि यह सेवा सप्ताह में तीन बार चलेगी। 

कंपनी ने कहा कि वह 14 दिसंबर से मुंबई-मिलान सेवा भी शुरू करेगी, जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

Tags:    

Similar News