एयर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के कारण तेहरान में उतरा
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से 249 यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे आपात स्थिति में ईरान की राजधानी तेहरान में उतारना पड़ा;
नयी दिल्ली। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से 249 यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे आपात स्थिति में ईरान की राजधानी तेहरान में उतारना पड़ा।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि सभी 249 यात्रियों को तेहरान में सुरक्षित उतारकर एक स्थानीय होटल में ठहराया गया है। उन्हें एक विशेष विमान द्वारा मुंबई लाया जायेगा। साथ ही इंजीनियरों के एक दल को ग्राउंडेड विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की जाँच तथा मरम्मत के लिए तेहरान भेज दिया गया है।
प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि उड़ान संख्या एआई 120 ने फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान को भारतीय समयानुसार, सुबह 8.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचना था लेकिन रास्ते में तकनीकी खराबी के कारण उसे स्थानीय समयानुसार, सुबह 6.20 बजे तेहरान में उतारना पड़ा। फँसे यात्रियों को स्वदेश लाने के लिए मुंबई से बोइंग 747 विमान विशेष रूप से भेजा गया है। उसी विमान से इंजीनियरिंग दल को भी भेजा गया है।