एयर इंडिया ने एक बार फिर रद्द किया गायकवाड का टिकट

एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटने के मामले में शिवसेना सांसद रविद्र गायकवाड़ द्वारा संसद में खेद जताने के अगले दिन शुक्रवार को एयर इंडिया ने एक बार फिर उनका टिकट रद्द कर दिया;

Update: 2017-04-07 14:44 GMT

मुंबई।  एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटने के मामले में शिवसेना सांसद रविद्र गायकवाड़ द्वारा संसद में खेद जताने के अगले दिन शुक्रवार को एयर इंडिया ने एक बार फिर उनका टिकट रद्द कर दिया।

विमानन कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गायकवाड़ ने 17 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए और 24 अप्रैल को मुंबई से दिल्ली के लिए टिकट बुक कराया था, लेकिन दोनों टिकटों को रद्द कर दिया गया।

गायकवाड़ द्वारा विमानन उड्डयन मंत्री ए.गजापति राजू को पत्र लिखकर 23 मार्च की घटना पर खेद जताने के एक दिन बाद ही यह ताजा घटनाक्रम हुआ है।एयर इंडिया के कर्मचारी से बदसलूकी करने की वजह से सभी विमानन कंपनियों ने उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है, जिस पर शिवसेना ने गुरुवार को संसद में काफी हंगामा किया।

गायकवाड़ ने खुद पर लगे प्रतिबंधों को हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि पिछले 14 दिनों से उन पर लगे प्रतिबंध से वह अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का सही तरह से निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं।गायकवाड़ को इस प्रतिबंध की वजह से सड़क मार्ग या फिर रेलमार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है।

Tags:    

Similar News