एयर इंडिया को स्वयं के निजीकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं

सुनने में अटपटा लग सकता है मगर सच है कि उड्डयन क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी एयर इंडिया को स्वयं के निजीकरण के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है;

Update: 2017-07-16 15:12 GMT

लखनऊ। सुनने में अटपटा लग सकता है मगर सच है कि उड्डयन क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी एयर इंडिया को स्वयं के निजीकरण के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।

दरअसल, आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने सूचना के अधिकार के तहत एयर इंडिया से उसके निजीकरण के सम्बन्ध में उसके तथा अन्य कार्यालयों में हुए पत्राचार समेत निजीकरण प्रस्ताव संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने का अनुरोध किया था।

इस बारे में एयर इंडिया के एजीएम (ओए) एस के बजाज ने 11 जुलाई 2017 को आरटीआई एक्टिविस्ट को पत्र लिखा कि एयर इंडिया ने किसी प्रस्तावित निजीकरण के सम्बन्ध में किसी भी कार्यालय से कोई पत्राचार नहीं किया है और न ही उसे इस सम्बन्ध में कोई भी पत्र प्राप्त हुआ है।

इसलिए उसे प्रस्तावित निजीकरण के सम्बन्ध में कोई सूचना नहीं है।

डॉ ठाकुर ने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि जिस कंपनी का निजीकरण प्रस्तावित है, वह ही इस पूरी प्रक्रिया से अलग रखा गया दिख रहा है।

Tags:    

Similar News