विमान कंपनियों ने रेड्डी पर लगाया प्रतिबंध, गजपति ने दिया जांच का आश्वासन
विशाखापत्तनम् हवाई अड्डे पर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और तोड़फोड़ करने वाले तेलुगु देशम सांसद जे .सी . दिवाकर रेड्डी पर लगभग सभी बड़ी विमान सेवा कंपनियों ने प्रतिबंध लगा दिया है;
नयी दिल्ली। विशाखापत्तनम् हवाई अड्डे पर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और तोड़फोड़ करने वाले तेलुगु देशम सांसद जे .सी . दिवाकर रेड्डी पर लगभग सभी बड़ी विमान सेवा कंपनियों ने प्रतिबंध लगा दिया है।
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है । श्री राजू ने आज एक ट्वीट में कहा, “मैं सही तथ्य जानने के लिए विशाखापत्तनम् हवाई अड्डे पर हुई पूरी घटना की जाँच कराऊँगा और कानूनन उचित कार्रवाई सुनिश्चित करूँगा । ” रेड्डी को गुरुवार को विशाखापत्तनम् से हैदराबाद जाना था ।
उन्होंने इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 608 में टिकट बुक कराई थी । एयरलाइंस का कहना है कि वह उड़ान के समय से 28 मिनट पहले एंट्री गेट पर पहुँचे थे। नियमानुसार 45 मिनट पहले बोर्डिंग बंद हो जाती है।
बोर्डिंग से मना करने पर सांसद ने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और काउंटर पर पड़ा प्रिंटर नीचे फेंक दिया ।उस समय एयरलाइंस ने श्री को उसी उड़ान में जाने दिया, लेकिन बाद में उन पर प्रतिबंध लगा दिया । इसके बाद एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर एशिया ने भी सांसद को प्रतिबंधित कर दिया है। श्री राजू ने उसी उड़ान में रेड्डी को यात्रा करने देने के लिए एयरलाइंस पर दबाव बनाने की खबरों से इनकार किया है।