गुरुग्राम में एयर होस्टेस ने कथित तौर पर आत्महत्या की

एक अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन से जुड़ी एक एयर होस्टेस ने यहां एक हाई-राइज इमारत की पांचवी मंजिल से रविवार रात कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली

Update: 2020-07-20 23:35 GMT

गुरुग्राम। एक अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन से जुड़ी एक एयर होस्टेस ने यहां एक हाई-राइज इमारत की पांचवी मंजिल से रविवार रात कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पागिला (25) नामक पीड़िता डीएलएफ फेस-3 की निवासी थी। वह अपने बॉयफ्रेंड और पायलट देसील शर्मा द्वारा आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने सेक्टर 65 में बेसटेक कंडोमिनियम गई हुई थी।

गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की बहन के बयान पर पायलट के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर सेक्टर 65 पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज किया है।

मृतका की बहन के अनुसार, मृतका जब अपने फ्लैट से निकल रही थी तो पार्टी को लेकर बहुत उत्साहित थी। उसने अपनी शिकायत में कहा है, "अवसाद का कोई लक्षण नहीं था। पार्टी के दौरान ही जरूर कुछ गड़बड़ हुआ है।"

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी (अपराध) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने कहा, "कंट्रोल रूप को सूचना मिली कि डी-ब्लॉक फ्लैट की पांचवी मंजिल से रात लगभग 11 बजे एक महिला कूद गई है। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो उसे जमीन पर खून से लथपथ पड़ा पाया गया।"

सांगवान ने कहा, "हमने पार्टी में शामिल रहे अतिथियों के बयान लिए हैं और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं ताकि इसके बारे में कुछ सुराग मिल सके। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।"

Full View

Tags:    

Similar News