तीन दिन में वायुसेना का दूसरा जगुआर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

 गुजरात के जामनगर के निकट वायु सेना का एक और जगुआर विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से बाहर निकलने में सफल रहा;

Update: 2018-06-08 15:18 GMT

नयी दिल्ली।  गुजरात के जामनगर के निकट वायु सेना का एक और जगुआर विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से बाहर निकलने में सफल रहा। पिछले तीन दिनों में जगुआर के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह दूसरा मामला सामने आया है। 

वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार विमान ने सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर जामनगर से नियमित उडान भरी थी लेकिन जब यह उतरने लगा तो पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला और उसने समय गंवाये बिना पैराशूट से विमान से बाहर छलांग लगा दी। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवायरी के आदेश दिये गये हैं। 

इससे पहले गत मंगलवार को भी एक अन्य जगुआर विमान जामनगर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट एयर कमोडर संजय चौहान की मौत हो गई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News