बुल्गारिया में वायु सेना का लड़ाकू विमान रडार से हुआ गायब
बुल्गारिया में वायु सेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान रडार से गायब हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-09 14:52 GMT
सोफिया। बुल्गारिया में वायु सेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान रडार से गायब हो गया।
बुल्गारियन नेशन टेलीविजन (बीएनटी) ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है।
बीएनटी के मुताबिक मिग-29 लड़ाकू विमान बुधवार को तड़के 00.45 बजे रडार से गायब हो गया। इसके तुरंत बाद तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में नौसेना, सीमा पुलिस तथा वायु सेना शामिल है।